दिनांक: 13 दिसंबर, शाम आठ बजे
साथियों!
दिनांक 12 दिसंबर को हुई छात्र छात्राओं की आम बैठक के बाद निर्वाचित स्टूडेंट्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से इस पर्चे के माध्यम से छात्र राहुल कांबले के आंदोलन पर यह पहला सार्वजनिक संबोधन है। इस मसले पर समिति के साथ प्रशासन के प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में प्रतिकुलपति से हुई बातचीत का संक्षेप में ब्यौरा हम देना चाहेंगे। दोनों दिनों की बातचीत हालांकि सद्भावनापूर्ण माहौल में हुई लेकिन प्रशासन की ओर से एक यह आग्रह बार बार सामने आ रहा था कि पहले यह आमरण अनशन ख़त्म किया जाए उसके बाद एक समिति बनाकर इस मसले की संपूर्ण समीक्षा की जाएगी। हमारे प्रतिनिधियों ने इस पूरे मामले पर अनुवाद विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो.आत्मप्रकाश श्रीवास्तव के जातिवादी रवैयों को खुलकर सामने रखा कि बिल्कुल प्रारंभ से ही प्रो.आत्म प्रकाश की नीयत ठीक नहीं थी और उन्होंने अपनी जातिवादी मानसिकता के ही कारण राहुल के पीएचडी प्रवेश को मामले को फंसाए रखा और बाद में विद्यार्थी के आंदोलनरत होने के बाद मामले को और अधिक उलझाने का पूरा प्रयास किया। यहां तक कि उन्होंने प्रशासन के अन्य ज़िम्मेदार अधिकारियों को ठीक ठीक तथ्यात्मक जानकारियां तक नहीं दी। कमेटी के प्रतिनिधियों ने विवि प्रशासन द्वारा इस न्यायपूर्ण आंदोलन के प्रति तिरस्कारपूर्ण, संवेदनहीन तथा डराने धमकाने वाले रवैये की भी आलोचना की।
पहले दिन प्रतिकुलपति ने कहा था कि हालांकि वे पदेन तौर पर राहुल के प्रवेश के मसले पर कोई नीतिगत निर्णय लेने की अवस्था में नहीं हैं इसलिए कुलपति से चर्चा के उपरांत ही वे कोई ठोस बात कहने की स्थिति में होंगे। फिर दूसरे दिन उन्होंने आमरण अनशन तोड़ने के आग्रह के साथ राहुल के प्रवेश के मसले सहित अन्य अकादमिक गड़बड़ियों को तथ्यात्मक तौर पर विस्तृत अध्ययन के लिए एक समिति बनाने का आश्वासन दिया। को-ऑर्डिनेशन समिति ने यह स्पष्ट किया कि आमरण अनशन के बारे में किसी तरह का निर्णय लेना इस समिति के दायरे में नहीं है लेकिन समिति अकादमिक माहौल को बहाल करने तथा इसे निरंतर उन्नत करने की ज़िम्मेदारी ज़रूर स्वीकारती है और इसके लिए हरसंभव योगदान देगी। इस बैठक में अकादमिक समिति में विद्यार्थी प्रतिनिधियों के "चयन" सहित अन्य अन्य अकादमिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट आम सभा की आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।
प्रकाशन विभाग
स्टूडेंट्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी
म.गां.अं.हिं.वि. वर्धा
रविवार, 13 दिसंबर 2009
प्रतिकुलपति से हुई वार्ता का संक्षिप्त ब्यौरा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें